हेल्थ वर्कर्स के बाद अब अब इन विभागों के कार्मिकों को लगेगा टीका

हेल्थ वर्कर्स के बाद अब अब इन विभागों के कार्मिकों को लगेगा टीका

खुलासा न्यूज,बीकानेर। हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का पहला चरण पूरा होने के बाद अब दूसरे दौर में नगर निकायों और राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा। चिकित्सा विभाग ने पांच फरवरी से टीका लगाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर पालिकाओं, नगर निगम और राजस्व विभाग से जुड़े विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है।नोखा, देशनोक व श्रीडूंगरगढ़ में पांच व छह फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दोनों दिन वैक्सीनेशन होगा। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का चार फरवरी को पीबीएम अस्पताल के जिरियेट्रिक सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। इसी विभाग के नोखा, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़ और बज्जू के कार्मिकों का वैक्सीनेशन चार फरवरी को ही इन क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होगा।
नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए सर्वाधिक 17 सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसमें पुरानी जेल रोड, भुजिया बाजार, महेश्वरी भवन के सामने, विवेक नगर, कोटगेट, नत्थूसर गेट, इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार स्थित डिस्पेंसरी के साथ ही फोर्ट सिटी डिस्पेंसरी, मुक्ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, तिलक नगर, बीछवाल डिस्पेंसरी, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, सिटी डिस्पेंसरी रामपुरा, मुरलीधर व्यास नगर डिस्पेंसरी, इंदिरा कॉलोनी, जिला सेटेलाइट अस्पताल में वैक्सीनेशन होगा।
हेल्थवर्कर्स के लिए अंतिम सत्र
सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन का एक अवसर मिल चुका है। जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया है, उनके लिए अंतिम अवसर बुधवार को रहेगा। इसके लिए जिलेभर में पचास सेंटर्स पर व्यवस्था की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |