
शहर में एक युवक के साथ मारपीट कर जेब से रुपये निकालकर मोबाइल तोडक़र फैंक दिया






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके के साले पर रहने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तक तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार साले की होली पर रहने वाले गिरिराज किराडू के साथ सत्यप्रकाश बोहरा नामक युवक ने मारपीट कर तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसको लेकर गिरिराज किराडू ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रघुनाथसर कुंए के पास एक दुकान के आगे खड़ा था तभी सत्यप्रकाश बोहरा आया जो नशे में था और मारपीट करने लगा तथा जेब में रखे रुपये निकाल लिये और मोबाइल तोड़ कर फैंक दिया। इस पर पुलिस ने धारा 341, 382 , 323 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की


