Gold Silver

पिता के बाद बेटे का शव भी मिला कपिल सरोवर में

बीकानेर। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता चौक में रहने वाले जितेन्द्र अपने बेटे के साथ कपिल सरोवर में जाकर अपने 10 साल के बेटे को जान से मारने के लिए तालाब में धक्का दे दिया। बेटा जाने बचाने के लिए हाथ-पैर मारता रहा। पानी सेबाहर आने लगा तो पिता खुद तालाब में उतरा और गहरे पानी की तरफ खींचकर ले गया। बेटे को मारने की कोशिश में पिता कीभी डूबने से मौत हो गई।आरोपी पिता का शव शुक्रवार शाम को मिल गया। वहीं, बच्चे की बॉडी शनिवार सुबह मिली है। हादसा बीकानेर शहर से 50 किमी दूर कोलायत में कपिल सरोवर का है। मृतक जितेंद्र ओझा (48) और जयंत (10) शहर के मोहता चौक निवासी है। घटना कासीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।पत्नी को कहा थाहम 15-20 मिनट में आ रहे हैंजितेंद्र को आखिरी कॉल उसकी पत्नी ने किया था। कॉल पर बेटे की आवाज आ रही थी। पत्नी ने पूछा था- जयंत को बस में लेकर कहां जा रहे हैं? इस पर पिता ने कहा- हम 15-20 मिनट में आ रहे हैं। इतना कहने के बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया। इसकेबाद स्कूल संचालक का फोन आया और हादसे की जानकारी मिली। जितेंद्र ओझा सेल्समैन का काम करता था।

Join Whatsapp 26