Gold Silver

घर में घुस कर बुजुर्ग व महिला पर हमला कर युवती पर कि फायरिंग

बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना इलाके में करीब पांच महीने पहले आपसी रंजिश के चलते मकान में घुस कर बुजुर्ग और महिला पर हमला और एक युवती पर फायरिंग की वारदात के बाद फरार हुए मुलजिम को थाना पुलिस कीटीम ने शनिवार की देर रात गिरफ्त में ले लिया। सीआई व्यास कॉलोनी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 19 मई को हुई इस वारदात में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देर रात सुंदरलाल पूनिया और उसका एक साथी हमारे घरपर आये दरवाजा बजाया,मेरे ससुर ने दरवाजा खोला तो दोनों जनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी,मेरी बहन ने बीच बचाव किया तो उससे भी हाथापाई की ओर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने इसवारदात के मुख्य आरोपी सुंदरलाल विश्रोई पुत्र विनोद विश्रेाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। वारदात में उसे साथी अपराधी की तलाश जारी है। सीआई नेबताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फरार आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में एएसआई पुरणाराम,हैड कांस्टेबल रोहीताश भारी, हैड कांस्टेबल रामफल सिंह,कांस्टेबल राकेश और धर्मेन्द्रशािमल थे।

Join Whatsapp 26