
ढाणी में घुसकर युवकों ने महिला से की बदसलूकी कर मारपीट की





ढाणी में घुसकर युवकों ने महिला से की बदसलूकी कर मारपीट की
बीकानेर। देर रात एक ढाणी में दो जने घुस गए। परिवार के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त गांव बापेऊ निवासी अन्नाराम पुत्र केशुराम मेघवाल ने इसी गांव के रहने वाले जीवणराम पुत्र तोलाराम व महेन्द्र पुत्र खीराजाराम मेघवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 28 जून की रात 10 बजे आरोपी ने उसे फोन पर ढाणी आने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसके खेत के गेट पर लाठियों लेकर खड़े रहें। वह डरते हुए कुछ देर से खेत पहुंचा और पूरा परिवार सो गया। देर रात दोनों आरोपी एकराय होकर उसकी ढाणी में घुस गए और उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी करने लगे। परिवादी को पीटा और उसके माता पिता व भाई प्रकाश, रामनारायण, झुमा मौके पर आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी लाठियों से मारपीट की। पास की ढाणी से उसका भाई चिमनाराम भाग कर आया तो आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस वारदात की शिकायत 29 जून को परिवादी ने थाने में दी। अब उसने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा करने व दोनों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दे दी है।


