रामेश्वर डूडी का नामाकंन खारिज, समर्थकों के बीच डूडी ने किया ये ऐलान

रामेश्वर डूडी का नामाकंन खारिज, समर्थकों के बीच डूडी ने किया ये ऐलान

डूडी की समझाइश के बाद उनके समर्थक स्टेडियम के गेट से हटे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव में दो गुटों के बीच जारी गतिरोध बुधवार को भी खत्म नहीं हुआ। राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद शाम को रामेश्वर डूडी के नामांकन के खारिज होते ही गतिरोध फिर बढ़ गया।
डूडी समर्थक और आरएलपी कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम के बाहर जमकर नारेबाजी की। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काफी देर हंगामा होता रहा और इस बीच रामेश्वर डूडी एसएमएस स्टेडियम के गेट पर पहुंचे और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि वे आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे।

रामेश्वर डूडी का ऐलान- आखिर तक लड़ेंगे लड़ाई
एसएमएस स्टेडियम के गेट पर समर्थकों को सम्बोधित करते हुए डूडी ने कहा कि आरसीए की ओंबड्समैन ज्ञान सुधा मिश्रा से की गई अपील का फैसला हमारे पक्ष में आया था लेकिन उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. लेकिन हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने शांतिपूर्वक लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया. डूडी की समझाइश के बाद उनके समर्थक स्टेडियम के गेट से हटे।

बेनीवाल के समर्थन के बाद फिर वापसी लेकिन…
नामांकन के अंतिम दिन सियासी उठा-पटक के बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रामेश्वर डूडी के समर्थन में आवाज बुलंद की। बेनीवाल ने चुनाव से बाहर हुए डूडी का समर्थन करते हुए सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के निर्विरोध निर्वाचन को अवैधानिक करार दिया. इस बीच डूडी ने अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन शाम को उसे खारिज कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |