
शहर मंडल अध्यक्षों के बाद देहात मंडल अध्यक्षों की घोषणा, पढ़े पूरी खबर


















शहर मंडल अध्यक्षों के बाद देहात मंडल अध्यक्षों की घोषणा, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर। बीकानेर जिले में भाजपा ने शहर मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने के बाद अब देहात मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। हालांकि विवादों के चलते 27 मंडलों में से 16 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जिसमें कालू से गणपत दास स्वामी,लूणकरणसर से प्रकाश नाथ,रूणियाबास से रामनिवास खीचड़,धीरेरा से राकेश नायक, महाजन से सावन पुरोहित, पूगल से डूंगरराम सैन,दंतौर से रिंक कंवर शेखावत,छत्तरगढ़ से मुकेश शर्मा,बीछवाल से तोलाराम कूकणा,डूंगरगढ़ देहात से महेन्द्र सिंह,मोमासर से नरेश सारस्वत,नोखा देहात से पवन राठी,नोखा शहर से गंगाराम पांडिया,जांगलू (कोलायत) से मस्ताना राम पूनिया,पांचू से करणाराम कुम्हार व मुकाम से मांगू सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |