
गोचर की दीवार तोडऩे के बाद अब शिकार करने का मामला आया सामने, दर्ज कराया मुकदमा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। गोचर में दीवार तोडऩे के बाद अब शिकार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बंगलानगर निवासी हंसराज जाट ने रमेश मोदी, खेतसिंह, देवेन्द्रसिंह, अजयसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गोचर में अवैध रूप से शिकार किया जा रहा है। परिवादी ने बताया कि हमारे मोहल्ले की गायें गोचर में चरने के लिए जाती है। 15 जून को मेरी गाय चरने के लिए गई लेकिन वापस नहीं आयी तो 16 जून को में गाय संभालने के लिए गए। परिवादी ने बताया कि जब गोचर में पहुंचा तो देखा की आरोपित हाथों में लाठी लेकर गाय के साथ बुरी तरीके से मारपीट कर रहे थे। जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गयी जिससे गाय की मौत हो गयी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों के हाथों में लाठियों को देखकर वह डर गया और वहां से आ गया। परिवादी ने बताया कि इस दौरान उसने गोचर में हिरण को भी मरा हुआ देखा। परिवादी का आरोप है कि गोचर में अवैध कब्जा करने की नीयत से कुछ लोगों ने गोचर संरक्षण समिति बना रखी है ओर तारबंदी, दीवार करवा रहे है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


