
भाजपा की लिस्ट के बाद इस पार्टी ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की






जयपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के 5 उम्मीदवारों घोषित किये।डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बानसूर मुकेश यादव, बयाना रुपवास से मदन मोहन भण्डारी व दौसा से रामेश्वर बनियान गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है।


