
युवक को पीटकर ट्रेक्टर चाबी व नगदी छीन कर ले गये






बीकानेर। क्षेत्र के गांव पुन्दलसर में दो जनों ने मिल कर एक जने को डंडों से पीट दिया और उससे ट्रेक्टर की चाबी, 75 हजार नकदी छीन कर ले गए। पीड़ित पुन्दलसर निवासी धनाराम जाट ने इसी गांव के अखेसिंह और नानुसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह 13 जनवरी को ट्रेक्टर की किश्त भरने के लिए श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। गांव के बीच मे आरोपियों ने लोहे की रॉड ओर डंडे से लैस होकर उसे रुकवाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ओर उससे किश्त के 75 हजार रुपये ओर ट्रेक्टर की चाबी छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक धर्मवीर को सौंपी है।


