आखिर क्यों सैकड़ों लोगों के साथ सड़कों पर उतरी महिला पार्षद

आखिर क्यों सैकड़ों लोगों के साथ सड़कों पर उतरी महिला पार्षद

खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेर में नई शराब की दुकानें खोलने के बाद अब विरोध चरम पर पहुंच गया है। रविवार को गंगाशहर क्षेत्र में शराब के नए ठेके के विरोध में महिला पार्षद सहित सैकड़ों निवासी सड़कों पर उतर गए। इस दौरान जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस विरोध प्रदर्शन से कुछ दूर ही क्षेत्रीय विधायक व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। बाद में डॉ. कल्ला ने विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि शराब की दुकान यहां नहीं खुलने देंगे। रविवार सुबह गंगाशहर क्षेत्र की पार्षद सुमन छाजेड़ ने शराब की दुकान के पास पहुंचकर विरोध किया। उनके समर्थकों ने भी वहां नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी, उनका कहना था कि किसी भी कीमत पर इस क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। पार्षद छाजेड़ का कहना था कि यह सार्वजनिक रास्ता है, पास में ही शिवजी का मंदिर है। यहां सामान्य परिवारों का निवास है। अधिकारियों को दुकान बंद करने के आदेश करने ही होंगे। छाजेड़ ने बताया कि डॉ. कल्ला के आश्वासन पर एक बार विरोध बंद किया गया है लेकिन दुकान खुली तो फिर से विरोध किया जायेगा।
मुख्य मार्ग ही बाधित
पार्षद के नेतृत्व में मुख्य मार्ग को ही बाधित कर दिया गया। निर्माण सामग्री रास्ते पर डालकर लगाए गए इस जाम के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार खड़ी हो गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विरोध करने वालों को हटाया और रास्ता खुलवाया। थानाधिकारी राणीदान ने लोगों को समझाया कि उनकी बात को प्रशासन तक पहुंचा दिया जायेगा।
विरोध के बाद बंद हुई थी दुकान
दरअसल, नागणेचीजी मंदिर के पास खुली एक दुकान को स्थानीय लोगों व मंदिर श्रद्धालुओं के विरोध के बाद बंद कर दिया गया। इस विरोध के कुछ घंटे बाद ही दुकान संचालक को जिला आबकारी अधिकारी ने अन्यत्र दुकान खोलने के आदेश कर दिए थे। इसी कारण अब गंगाशहर सहित अन्य क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |