
आखिर क्यों इस इलाके के 200 मकानों को यूआईटी ने नोटिस दिया, देखें वीडियों…






बीकानेर. शिवबाड़ी इलाके में 200 मकानों को यूआईटी के नोटिस के बाद विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उतरे। पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर के नेतृत्व में रैली और विरोध प्रदर्शन किया। बीकानेर पूर्व विधानसभा के लोगों के लिए झंवर आवाज बने। जिला कलेक्ट्रेट पर लगाया धरना है। झंवर ने कहा कि कलेक्टर से बात करूंगा, अगर बात नहीं बनी तो मुख्यमंत्री ओर सरकार तक लेकर जाऊंगा। इस दौरान पार्षद आजम अली, पार्षद मनोज, कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद आदि शामिल थे।


