आखिर क्यों एक-दूसरे को पंसद करने वाले प्रेमी जोड़े ने ली कोर्ट की शरण

आखिर क्यों एक-दूसरे को पंसद करने वाले प्रेमी जोड़े ने ली कोर्ट की शरण

बीकानेर. युग बदल गया है, मगर अब भी बालिग प्रेमी जोड़ों को बलपूर्वक दबाने के प्रयास आए दिन होते रहते हैं। नयाशहर थाना क्षेत्र में भी लिव इन रिलेशनशिप का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। लिव इन में रह रहे इस प्रेमी जोड़े ने जान माल की सुरक्षा के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ली है। हाईकोर्ट ने एसपी बीकानेर को मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश देते हुए दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश पारित किया है।
एडवोकेट अनिल सोनी के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी आरती व गणेश सोनी पड़ोसी थे। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोस्ती प्रेम में बदल गई। दोनों ने एक साथ जीवन जीने का फैसला लिया। हाल ही में 22 अप्रेल 2022 को युवती अपने प्रेमी गणेश के घर चली गई। अब दोनों मुरलीधर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। दोनों का कहना है कि वे एक पल भी एक दूजे से अलग नहीं रह सकते।
युवती का आरोप है कि उसके नाना कालू खां, बाबू खां आदि उसका निकाह उसकी उम्र से तीन गुना बड़े आदमी के साथ करना चाहते हैं। जबकि उसे गणेश पसंद है, वह उसी के साथ विवाह करना चाहती है। आरोप है कि युवती के परिजन उसे व उसके प्रेमी गणेश को जान से मारने पर उतारू हैं। कभी भी दोनों को मारा जा सकता है। नयाशहर पुलिस पर भी राजनैतिक दबाव में आरोपियों का साथ देने का आरोप है।
आज युवती व युवक हाईकोर्ट के आदेश लेकर एसपी के समक्ष पेश हुए। सुरक्षा दिलवाने के अलावा एसपी से यह भी अपील की गई है कि नयाशहर पुलिस दोनों को पूछताछ के नाम पर परेशान ना करे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |