आखिर एलआईसी कार्यालय में क्यों हुआ एक दिन का कार्य बहिष्कार,जाने वजह

आखिर एलआईसी कार्यालय में क्यों हुआ एक दिन का कार्य बहिष्कार,जाने वजह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्रीय श्रम स्ंागठनों के देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में आल इंडिया इन्श्योरेंस एम्लाईज ऐसोसिएशन के आहवान पर बीमा कर्मियंों द्वारा एक दिन की हड़ताल कर कार्य बहिष्कार कि या गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के बीकानेर मण्डल के अन्तर्गत बीकानेर,नागौर,चूरू,श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ की समस्त शाखा इकाईयों व मण्डल कार्यालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के क र्मचारियों ने संगठन ने कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों व सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। ऑल इण्डिया इन्ष्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसिएशन के बीकानेर स ंभाग मण्डल सचिव योगेश किरोड़ी ने बताया कि श्रम विरोधी कानून और किसान विरोधी कानूनों का वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली,न्यूनतम मजदूरी 21000 रु करने तथा सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने,एलआईसी में प्रस्तावित आईपीओ का विरोध तथा बीमाकर्मियों का अगस्त 2017 स ेलंबित वेतन वार्ता शुरु करने जैसी अनके मांगों को लेकर बीमाकर्मी हड़ताल पर रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |