
आखिर युवति की शादी क्यों तुड़वाना चाह रहा है यह शख्स





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जानिये कौन डाल रहा है एक लड़की की शादी में बाधा ? व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक लड़की की शादी में बाधा डालने लड़की व उसके घर वालों को परेशान करते तथा लड़की के ससुराल वालों शादी की हां भरने पर देख लेने की धमकी देने के आरोप में एक लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर निवासी एक पीडि़त पिता ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी मेड़ता निवासी प्रदीपसिंह पिड़हार पुत्र युवराज सिह उसकी बेटी की शादी में बाधा डाल रहा है। आरोपी उसकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। बेटी के ससुराल वालों को भी शादी करने पर देख लेने की धमकी दे रहा है।
आरोपी ने लड़की के ससुराल वालों को भी लड़की की फोटो भेजी है और शादी रोकने की धमकी दे रहा है। थानाधिकारी अरविन्द भारदवाज ने बताया कि आरोपी युवक प्रदीप सिंह पिड़हार के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ 2018 में नयाशहर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करवाया था, जिसमें आरोपी के खिलाफ चालान पेश हो चुका है। वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है। जेएनवीसी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 195(क), 506 भादंसं व 66 ई, 66 ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज कर रहे हैं।


