
आखिर पुलिस क्यों कर रही है लीपापोती,युवक की आत्महत्या प्रकरण पर कुम्हार महासभा का प्रदर्शन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेश संयोजक ओर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में कुम्हार समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर गंगाशहर में हुई युवक की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रजापत ने बताया कि गंगाशहर पुलिस मामले में दोषियों को बचाने में लगी हुई है। चश्मदीद गवाह होने के बावजूद गंगाशहर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। त्रिलोक गेदर ने बताया कि गंगाशहर निवासी राजू पुत्र आसूराम 28 जुलाई की रात्रि को मोहता सराय क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर पेड़ पर फांसी लटका हुआ मिला। जिस बालक के 12 वीं कक्षा में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उसके बावजूद बिना किसी कारण के ही उसका इस तरह से आत्महत्या करना संदिग्ध लग रहा था और हत्या की आशंका जताई जा रही थी।घर वालों को ओर पुलिस थाना अधिकारी को मृतक के मौके पर उपस्थित मित्रों ने बताया उसी दिन शाम को मोहल्ले के ही दो लड़कों ने राजू को डराया धमकाया व मारपीट की थी तथा जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद रात्रि कालीन उसकी मौत हो गई निश्चित रूप से या तो उन दोनों युवकों ने उसको मार कर लटकाया है या उसको इतना धमकाया कि वह आत्महत्या कर ले अर्थात आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मांग है कि आत्महत्या की मर्ग दर्ज की गई उसको हत्या या हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान करे और दोषियों को गिरफ्तार करें । प्रदर्शन करने वालों में श्री कुम्हार महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तिलोकचंद गेधर, मृतक के पिता आसूराम,ताऊ रूगाराम,पार्षद माणक कुमावत,पार्षद बजरंग सोखल,भाजपा ओबीसी मोर्चा महामंत्री अर्जुन बोबरवाल,राम लाल हलवाई,पार्षद रामदयाल पंचारिया,पार्षद भंवर लाल साहू,देसलसर सरपंच रामनिवास रामलाल लखेसर,एडवोकेट बजरंग शिवा,एडवोकेट शिवलाल,बजरंग लखेसर,सुगन चंद लखेसर,जैसा राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


