[t4b-ticker]

आखिर कटोरे लेकर कलेक्ट्रेट क्यों पहुंचे ये कार्मिक,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले सात महीनों से अपने वेतन की बांट जो रहे ईसीबी कर्मचारी आखिरकार आन्दोलन की राह पर है। राज्य सरकार से वेतन की आस लगाएं इन कार्मिकों ने शनिवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने भीख मांगकर अपने आर्थिक बदहाली का लेकर प्रदर्शन किया। राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन रेक्टा के तत्वाधान में चल रहे इस धरना प्रदर्शन के छठें दिन कलेक्ट्रेट पर भीख मांगी। इनमें दिव्यांग कर्मचारी भी शामिल रहा। यहीं नहीं महिला कार्मिकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दंडवत कर राहगीरों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
रेक्टा प्रवक्ता डॉ महेंद्र व्यास ने बताया कि बताया के की राजस्थान सरकार की 11 स्वायत्तशासी इंजीनियरिंग कॉलेजों की वित्तीय स्थिति पिछले 1 वर्ष से बेहद खराब चल रही हैं जिसके कारण सरकार के मंत्रियों ,सभी आला अधिकारियों को समय-समय पर इस बात की सूचना दे दी गई परंतु फिर भी सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है जिसका खामियाजा महाविद्यालय के 401कार्मिकों को भुगतना पड़ रहा है। सभी कार्मिकों ने आह्वान करते हुए सरकार से मांग की उनकी वेतन संबंधित समस्या के स्थाई निवारण के लिए जल्द ही सरकार की ओर से कदम उठाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में डॉ शौकत अली,ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष पुरोहित, कपिल गहलोत, डॉ गणेश प्रजापत, पवन तंवर,देवीलाल सोखल,गणेश भादाणी,डॉ शिवांगी बिससा,डॉ महेन्द्र भादू,सुरेन्द्र जाखड, भगवानाराम गहलोत ,दुर्गा शंकर आचार्य,डॉ मंजेशवरी,डॉ अमित सोनी,अंगद विशनोई डॉ जितेंद्र जैन,डॉ जब्बार खिलजी, डॉ रविंद्र दायमा, मनोज छिपा ,अमितओझा ,कुंजीलाल स्वामी, उदय व्यास ,नवरत्न किराडू रणजीत सिंह राठौड़, विनीत राणा ,डॉ गरिमा प्रजापत,डॉ धर्मेंद्र सिंह,धनरूपमल नागर,डॉ विजय शर्मा आदि थे ।

Join Whatsapp