Gold Silver

आखिर बीकानेर के सरपंचों ने सरकार के इस फैसले को क्यों बताया बेतुका? जानें वजह

बीकानेर। बीकानेर तहसील के कई गांवों को कोलायत में नवसृृजित पीएचडी एक्सईएन कार्यालय के अधीन करने के विरोध में बीकानेर पंचायत समिति के सरपंचों ने विरोध किया है। इस संबंध में सरपंचों ने सोमवार को पीएचडी विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी देकर इस कार्यालय को यथावत स्थान रहने दिये जाने की मांग की। सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति के अधिकांश गांवों को कोलायत में नवसृजित पीएचडी एक्सईएन कार्यालय के अधीन कर दिया है, जो की सरकार को एकदम बेतुका निर्णय है। कूकणा ने बताया कि जल संबंधित काम के लिए नापासर, रामसर, मूंडसर सहित ऐसे कई गांवों के आम-आदमी व जनप्रतिनिधियों को बीकानेर की बजाय कोलायत जाना पड़ेगा, यह कैसी विड़म्बना? यह बिल्कुल न्यायोचित नहीं है। सरकार के इस फैसले को लेकर सरपंचों ने विरोध किया और विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। साथ ही सरपंचों ने इसके पीछे की मंशा मंत्रीजी की बताई।

Join Whatsapp 26