आखिर पूर्व उपमहापौर ने क्यों दी आन्दोलन की चेतावनी

आखिर पूर्व उपमहापौर ने क्यों दी आन्दोलन की चेतावनी

बीकानेर। शहर में धीमी गति से चल रहे सीवरेज कार्य एवं बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा जबरन मीटर बदलने के एवं अनाधिकृ त रूप से की जा रही विजलेन्स के विरोध में पूर्व उपमहापौर ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में आचार्य ने कहा कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में शहर में सावे शुरू हो जाएंगे। लेकिन शहर में सीवरेज का काम धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर आमजन खासा परेशान हो रहा है। आचार्य ने रोष जताया कि सीवरेज कंपनी की लापरवाही के कारण मुरलीधर जाने वाली रोड,हरोलाई हनुमान रोड व करमीसर रोड पर जगह जगह पानी की पाईपलाईनें टूट गई है। जिसके हजारों गैलन पानी रोजाना यूं ही व्यर्थ हो रहा है। निवदेन है कि बीकानेर शहर में सिवरेज कार्य चल रहा है जो कि विकास की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। लेकिन उक्त कार्य ठेकेदार एवं विभागीय कर्मचारियों की लापरवही के कारण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी हो रही है।शहर के कई मार्गो पर छोटे बड़े वाहनों के साथ ट्रक,टिप्पर,स्कूल बसें आदि भी दिनभर चलती है। ऐसी स्थिति में वहां पर उक्त कार्य बहुत ही धीमी गति से चलने के कारण भारी परेशानी हो रही है। कई बार छोटी-छोटी दुर्घटनांए भी हो चुकी है। तथा किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है। आगामी 15 जनवरी के बाद शहर में शादी-विवाह के आयोजन होने है। जिनमें भी इस धीमी गति के कार्यो से भारी परेशानी होने की पूरी सभावना है। इसी प्रकार शहर में बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा अपने तुच्छ एवं निजी स्वार्थ के चलते आमजन को परेशान किया जा रहा है। जिन लोगो के नये मीटर लगे हुए है उनको भी मीटर बदलने के लिए धमकाया जा रहा है और अनाधिकृत रूप से विजलेन्स का डर दिखा कर आमजन को परेशान किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26