Gold Silver

आखिर कर्मचारियों ने क्यों किया कार्य बहिष्कार,जाने पूरा मामला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मंत्रालयिक कर्मचारी ग्रेड-पे बढ़ाने सहित सात मांगों को लेकर प्रदेश भर में किये जा रहे आन्दोलन की कड़ी में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया। बाद में जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रांतीय सदस्य कमलनारायण आचार्य ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 3 अगस्त से प्रदेश में हड़ताल शुरू की जाएगी। 26 जुलाई तक प्रदेश में सभी मंत्रालयिक कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांध कर आधे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। 27 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे दिन का कार्य बहिष्कार और कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 3 अगस्त से प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश के साथ ेअनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मदन मोहन व्यास,गिरिजा शंकर आचार्य सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

Join Whatsapp 26