Gold Silver

आखिर क्यों बीकानेर आए थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ पर्णप्री बहिधा आज बीकानेर आएं। बीकानेर पहुंचने पर एसपी तेजस्वनी गौतम, एयरपोर्ट निदेशक सांवरमल सिंगारिया एडीएम प्रतिभा देवठिया,सोलर कंपनी के डीएम आलोक श्रीवास्तव ने नुकारा की अगवानी की। इस दौरान नुकारा ने नूरसर स्थित अवाडा एनर्जी के सोलर प्लांट का अवलोकन भी किया। इस दौरान नुकारा ने कहा कि भारत में सोलर की संभावनाएं है। जिसके चलते भारत के साथ साथ बीकानेर भी सोलर का हब बन सकता है। बता दें कि नुकारा चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। इस दौरान वह नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 10वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. साथ ही नुकारा मंगलवार को भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।

Join Whatsapp 26