आखिर खिचड़ी चिकित्सा पैथी के विरोध में क्यों उतरे चिकित्सक संगठन,जाने पूरा माजरा

आखिर खिचड़ी चिकित्सा पैथी के विरोध में क्यों उतरे चिकित्सक संगठन,जाने पूरा माजरा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सेंट्रल कौंसिल फ़ॉर इंडियन मेडिसिन ष्टष्टढ्ढरू ने आयुर्वेद में पी जी चिकित्सकों को मोतियाबिंद,कान नाक गला सहित विभिन्न प्रकार की शल्य प्रक्रियाओं की अनुमति जारी की है,जिसका मेडिकल विज्ञान से संबंधित चिकित्सकों ने विरोध किया है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवम राज्य सेवारत चिकित्सक संगठन (अरिसदा ) एवम विभिन्न चिकित्सक संगठनों ने एक ऑनलाइन बैठक इस संबंध में आयोजित की बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ फरियाद मोहम्मद ने केंद्र सरकार के इन आदेशों को मिक्सोपेथी की तरफ एक कदम बताया बिना सर्जरी के स्नातक के और बिना किसी आयर्वेदिक पद्धति के जटिलतम शल्य चिकित्सा की अनुमति न केवल अनुचित है बल्कि जानलेवा भी हो सकती है
आई एम ए की केंद्रीय कार्यसमिति ने इसको गंभीरता से लिया है और हर स्तर पर इसके विरोध का निर्णय लिया गया आगामी 8 दिसंबर मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन पूरे देश मे सभी शाखाओं द्वारा 2 घंटे तक किया जाएगा। जनता को भी इन आदेशों के बारे में व इनके दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी और अगर सरकार आदेशों को वापिस नही लेगी तो 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कोविड और आपातकालीन कार्यों को छोड़कर शेष सभी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। आई एम ए की राजस्थान शाखा के संयुक्त सचिव डॉ राहुल हर्ष ने कहा कि हम आयुर्वेद के विरोध में नही है किंतु इस कदम को आयुर्वेद के लिए भी हानिकारक बताया और इस कदम से आयुर्वेद मुख्य उपचार पद्धति न रहकर एक सहयोगी पद्धति बनकर रह जायेगी और आमजन को नुकसान उठाना पड़ेगा। आई एम ए बीकानेर शाखा अध्यक्ष डॉ अज़ीज अहमद सुलेमानी ने कहा कि इस कदम को नए चिकित्सको के लिए नुकसानदेह बताया आई एम ए बीकानेर शाखा सचिव डॉ एस एन हर्ष ने इन आदेशों को क्रोसपैथी (एक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों द्वारा दूसरी चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज) को बढ़ाने वाला बताते हुए इससे नीम हकीमी जैसा बताया आई एम ए सिटी ब्रांच अध्यक्ष डॉ एम अबरार पंवार ने सभी चिकित्सक संगठनों से एक मंच पर आकर इसका विरोध करने का आह्वान किया। सभा को ए पी आई के डॉ बालकिशन गुप्ता,फोगसी की डॉ सुदेश गुप्ता,आई एम ए सिटी ब्रांच सचिव डॉ नवल गुप्ता,अरिसदा सचिव डॉ चंद्रशेखर मोदी,एम पी एस के डॉ हरमीत सिंह,डॉ आर एल विश्नोई,यू के से डॉ चावड़ा और इंटर्न डॉक्टर्स ने भी संबोधित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |