आखिर क्यों बच्चे बोल रहे है कलेक्टर अंकल प्लीज अपने जादू का पेन चलाइये पढ़े पूरी खबर

आखिर क्यों बच्चे बोल रहे है कलेक्टर अंकल प्लीज अपने जादू का पेन चलाइये पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। जिले में रविवार को धूप निकल जाने से एकबार तापमान में वृद्धि हो गई थी लेकिन रात को तेज हवाओं ने पूरे संभाग में कोहरे छा गया था। बीकानेर में सुबह से ही कोहरा छा रखा था और दिनभर बादलों से मौसम में जमकर ठंड रही है और उधर इस ठंड में छोटे छोटे बच्चे कांपते स्कूल गये क्योकि शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद सोमवार को सभी स्कूल खुल गई थी। जबकि श्रीगंगानगर व चूरु संभाग में कलक्टर ने प्रचड़ ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं जयपुर में भी अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ाया है। सोमवार को कंपते बच्चों ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रार्थना की है कि कलक्टर अंकज अपना जादू का पेन चलाइये और हमे ठंड से राहत देते हुए ठंड कम होने तक अवकाश कर देवें। अब देखना यह कि क्या कलक्टर अंकल बच्चों की बात को कहां तक मानते है। डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि छोटे बच्चों को इस ठंड में बाहर नहीं निकाले लेकिन स्कूले खोलने पर बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों की मजबूरी है। मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी कर ठंड बढऩे के संकेत दिये है विभाग के अनुसार 14 जनवरी तक ठंड का प्रकोप प्रचंड रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |