
आखिर कौन है निशा कहां की रहने वाली है कैसे पहुंची अर्धनिर्मित मकान में पुलिस के लिए गुत्थी उलझी






बीकानेर तीन दिन पहले गेमनापीर मार्ग पर अर्धनिर्मित मकान में एक महिला का शव मिला था जिसकी हत्या किसी धारादार हथियार से गला रेत कर की गई थी। मृतक महिला के हाथ पर निशा लिखा हुआ था उसके अलावा कोई सबूत पुलिस को नहीं मिलने से शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस कांटोल बोर्ड ने सभी जिलों व आस पास के राज्यों में मृतक के फोटो भेज कर शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई भी निशा के परिवार का नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया तो चौकाने वाले बात सामने आई कि महिला को बड़ी बेरहमी से मारा गया है उसके सिर और पेट में कई वार किये गये। महिला के प्राइवेट पार्ट पर किसी के निशान नही मिले है जिससे यह पता लगाना भी मुशिकल हो रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं। यह सभी बाते पुलिस के लिए उलझी हुई है। पुलिस ने विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। उसके बाद सभी बातों की पुष्टिी होगी।


