
आखिर बीकानेर को किसकी लगी नजर, फिर हो गया दर्दनाक हादसा



बीकानेर। आखिर बीकानेर को किसकी नजर लग गई कि अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। अभी-अभी लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र एनएच-62 पर ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल को टाइगर फोर्स के सदस्य श्रवण सिंह ने राहगीरों की मदद से लूनकरणसर अस्पताल पहुंचाया गया। थानाधिकारी वीरेन्द्र पाल से मिली जानकारी के अनुसार एनएच-62 पर स्थित उरमूल डेयरी के पास यह हादसा हुआ। जिसमें ट्रैक्टर व बाइक आमने-सामने भिड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार हनुमानगढ़ के जोरावरपुरा निवासी श्रवण पुत्र जैसाराम की मौके पर मौत हो गई और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।




