
आखिर बीकानेर गश्त कहां है कल ट्रक में डालकर ले गये सामान तो दूसरे दिन टैक्सी में डालकर ले गये





बीकानेरबीकानेर की दुकानों में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित एक दुकान में चोर लोड बॉडी टेक्सी में सामान डालकर ले गए। सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, हालांकि अब तक पुलिस के हाथ खाली है।पुष्करणा स्टेडियम के पास रहने वाले दिनेश चांडक और हितेश चांडक ने पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट दी है कि उनकी दुकान के गोदाम से चोरी हुई है। चोर तेल के सत्तर कार्टून उठाकर ले गए। इसके अलावा चीनी की दस बोरी और घी के दस डिब्बे भी उठाकर ले गए। महावीर स्टोर से कास्मेटिक सामान के सत्तर कार्टून, साबुन की सत्तर पेटी, सर्फ के तीस कार्टून और चाय के 33 बैग भी चोरी हो गए हैं। इसके अलावा गल्ले में रखे 15 हजार रुपए नगद भी ले गए। पुलिस को इस घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
चोरों के निशाने पर दुकानें ये पहला मौका नहीं है जब चोरों ने दुकानों पर सैंधमारी की है। इससे पहले गंगाशहर में घी की दुकान से घी चोरी हुआ। मुरलीधर व्यास कॉलोनी सामान्य दुकान से चोरी की गई। बड़ा बाजार में स्थित एक दुकान और चाय पट्टी में स्थित एक दुकान से भी चोरी हुई। बंगला नगर में भी दो दिन पहले एक घर में चोरी हुई।


