Gold Silver

आखिर वाहन चोरों पर कब लगेंगा अंकुश आये दिन दर्जनों वाहन पार हो रहे है

बीकानेर। जिले में चोरों पर अंकुश नहीं लग रहा। ये चोर आये दिन किसी न किसी के सूने मकान, प्रतिष्ठान तथा गोदाम को निशानाबनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके साथ ही वाहन चोर भी लंबे समय से सक्रिय है, जो दिन दहाड़े सीसीटीवी कैमरे की नजर के सामने से वाहन को उड़ा ले जाते है, जिसमें अधिकांश दुपहिया वाहन है। इन चोरियों की संख्या शहर सहित ग्रामीणक्षेत्रों में तेज गति से बढ़ रही है, जिससे आम-आदमी भय में है। पिछले दो दिन की पुलिस रिपोर्ट पर नजर डालें तो बाइक चोरी केछ: मामले सामने आए है। जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात हुई है। 22 जनवरी की सुबह 11 बजे कोठारी हॉस्पिटल के पश्चिमी गेट पर खड़ी बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में बंगलानगर निवासी केवलचंद ने नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें केवलचंद ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे कोठारी हॉस्पिटल उसकी दादाजी से मिलने आया था। उसने अपनी बाइक को कोठारी हॉस्पिटल के पश्चिमी गेट के पास खड़ी की थी। करीब दो घंटे बाद वापस आया तो उसकी बाइक वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, बंगलानगर बजरंग धोरा के पास रहने वाले सुल्तान ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 22 जनवरी को उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। बाइक के रजिस्ट्रेशननंबर आरजे 07 एसएफ 9395 में है।
इसी तरह जेएनवीसी थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में महेन्द्र कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि 22 जनवरी को उसकी बाइक आरजे 44 एसएफ 4694 घर के बाहर खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहांबिग्गा बास से 25 जनवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। इस संबंध में विवेक बिहारी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, जसरासर में बाइक चोरी हुई है। इस संबंध में जसरासर निवासी अशोक पुत्र रामकरण ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 22 जनवरी को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 50 एसबी 2025 को कोई साधासर निवासी रामचन्द्र चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बज्जू थाना क्षेत्र में 23 जनवरी को बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना 931 आरडी बज्जू की है। इस संबंध में श्याम लाल पुत्र जयसुखराम खिचड़ ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि अज्ञात चोर उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 पीएस 2989 को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26