आखिर पिंक बस टॉयलेट के ताले कब खुलेंगे, चार की जगह दो ही क्यों, महापौर ने थोथी लूटी वाहवाही

आखिर पिंक बस टॉयलेट के ताले कब खुलेंगे, चार की जगह दो ही क्यों, महापौर ने थोथी लूटी वाहवाही

आखिर पिंक बस टॉयलेट के ताले कब खुलेंगे, चार की जगह दो ही क्यों, महापौर ने थोथी लूटी वाहवाही
बीकानेर। शहर में नए वर्ष में महिलाओं को पिंक बस टॉयलेट की सुविधा मिलेगी। नगर निगम ने दो स्थानों पर पिंक बस को स्थापित कर दिया है। महिलाएं इन पिंक बस टॉयलेट का उपयोग कर सकेंगी। निगम की ओर से प्रथम चरण में रतन बिहारी पार्क परिसर और राजीव मार्ग पर पिंक बस स्थापित की गई है। बीकानेर में इन बसों को आये करीब एक महिना हो चुका है लेकिन 20 दिन तक इन बसों को निगम में खड़ा रखा बाद में शहर के दो स्थानों पर इन बसों को ताला बंद करके खड़ा कर दिया है जो महिलाओं के लिए उपयोग में नहीं आ रहा है। जब बसों को खड़ी तब संभावना थी कि ये चालू हो जायेगी लेकिन आज पांच दिन हो गये इनके ताले बंद ही पड़े है। आखिर इनके ताले कब खुलेंगें। दो बसें अभी भी निगम में खड़ी धूल फांक रही है।
पूर्व महापौर ने थोथी लूटी वाहवाही
पूर्व महापौर ने अपने कार्यकाल खत्म होने से कुछ समय पहले ही इन बसों की सुविधा देने की बात कहकर थोथी वाहवाही लूटने की कोशिश की लेकिन ये धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ था। गौरतलब है कि निगम ने शहर के बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं की सुविधा के लिए चार पिंक बस टॉयलेट की खरीद की है। इन पिंक बसों को शहर के प्रमुख स्थानों व बाजारों के पास स्थापित किया जाएगा।
पिंक बस में ये सुविधाएं
नगर निगम के अधिशाषी अभियंता (यांत्रिकी) गोपाल मूण्ड के अनुसार पिंक बस में चार टॉयलेट हैं। इनमें दो इंडियन व दो वेस्टर्न टॉयलेट हैं। वहीं बस में छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिए बेबी फीडिंग कक्ष, बेबी डायपर चेंज टेबल, हैंड वॉश बेसिन, सेंसर लाइटें, स्लज टैंक, वाटर टैंक, अटेंडेंट आदि की सुविधाएं हैं। बसों को खड़ा करने के लिए प्लेटफार्म बनाए गए हैं।
सवा महीने से खड़ी हैं
प्रदेश में बीकाणा पहला शहर
महिलाओं के लिए पिंक बस टॉयलेट की सुविधा प्रारंभ करने वाला बीकानेर प्रदेश का पहला शहर बन रहा है। निगम महिलाओं के लिए स्थायी रूप से दो पिंक टॉयलेट कॉपलेक्स का भी निर्माण करवाएगा। इनमें भी प्रत्येक की लागत करीब 21 लाख रुपए आएगी। पिंक बसें दो स्थानों पर स्थापित हो चुकी हैं, दो और स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं।
जल्द शुरू होगी सुविधा
शहर में दो स्थानों पर पिंक बस टॉयलेट स्थापित कर दी गई है। सुलभ इंटरनेशनल से इनका संचालन करवाया जाएगा। एक-दो दिन में इनका उपयोग शुरू हो जाएगा। -मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।

Join Whatsapp 26