
बीकानेर/ आखिर ऐसा क्या हुआ कि मोर की मौत पर भावुक हुए लोग, जानिए पूरा मामला







खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा (पुखराज शर्मा) । जसरासर में एक मोर की मृत्यु के बाद उसको ग्रामीणों ने तिरंगे में लपेटकर सलामी देकर अंतिम विदाई दी। जानकारी के अनुसार जसरासर कस्बे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की सूचना मिलने पर जीव प्रेमी टीम ने जसरासर में स्थित चौधरी दानाराम पब्लिक स्कूल पहुँचकर मोर के शव को तिरंगे में लपेटकर विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान गाकर व सलामी देकर अंतिम विदाई देकर रितिरिवाज अनुसार अंतिम संस्कार किया । इस अवसर पर स्कूल संचालक विक्रम चौधरी, बाबुलाल जांगिड़,राकेश,शुसील, मुनिराम व रवि जांगिड़ सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।
बाबुलाल ने बताया कि हमारी टीम जीवो व पक्षियों के मदद के लिए हर समय तैयार रहती है इसके साथ ही हमारे गांव में इससे पहले भी राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगें में लपेटकर अंतिम विदाई थी। संस्था संचालक विक्रम ने बताया कि जीव प्रेमी टीम जसरासर लम्बे समय से बहुत अच्छा काम कर रही है व लोगों को बेजुबानों के दया व सम्मान के प्रति जागरूकता का सराहनीय काम कर रही है।

