
आखिर पुलिस को मिली सफलता 30 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला बच्ची का शव





बीकानेर। कुरकुरे खाने के बाद लगी प्यास को बुझाने नहर पर गए चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। 507 हैड के पास आरजेडी नहर में डूबे भाई का शव तो मिल गया लेकिन बहन का शव रविवार को दूसरे दिन भी नहीं मिला। एक केएम ग्राम पंचायत के हसन खां मौलवी तथा शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी टीम ने नहर में सादो का शव को ढूंढने का काफी प्रयास किया। आखिर छत्तरगढ़ पुलिस को देर रात 30 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सफलता हाथ लगीर गोताखारों ने बच्ची के शव को ढूंढ लिया है। दो भाई-बहन, 10 वर्षीय हारून व 11 वर्षीय शाहिदा की नहर में डुबने से हुई मौत,


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |