
आखिर खुलासा की खबर लगी मोहर, शहर के युवक से भारी मात्रा में बरामद की नशीली शीशीयां,





शिव भादाणी
बीकानेर। पिछले काफी लंबे समय से शहर के मोहता चौक, आचार्य चौक, चाय पट्टी इलाकों में बड़ी तादाद में नशीली गोलियां व शीशीयां बड़े स्तर पर बेची जा रही थी जिसको लेकर पुलिस को खुलास ने अपनी खबरों के माध्यम से अवगत कराया था जिसमें बताया कि शहर का युवावर्ग इन नशीली पदार्थों के सेवन से अपना जीवन खराब कर रहे है। ्रआचार्य चौक व मोहता चौक में रहने वाले कुछ ऐसे लोग है जो इनका व्यापार बड़े स्तर पर करते है जो देर रात तक इनकी सप्लाई करते है। शाम ढलते ही इनके ठिकानों पर युवा पहुंच जाते है जहां से इनको बड़े आराम से नशीली गोलियां व शीशीयां मिल जाती है। यही शीशीयां बाजार मूल्य 65 रुपये है लेकिन यह लोग युवा से मजबूरी का फायदा उठाते हुए 300 रुपये तक बेचते है।
चेन के जरिये काम करते है
यह अवैध व्यापार करने वालों ने अपनी चैन बना रखी चार पांच युवाओं को जो इनके काम करते है एक जना पैसा लेता है और वहीं पैसा पांचवा आदमी के पासजाता है तब जाकर ये नशीली शीशीयां मिलती है। इस लिए पुलिस को पकडऩे में देरी हो रही है। लेकिन ऐसी जानकारी मिली है शहर के कई ऐसे इलाके है जहांअभी भी इन शीशीयां की भंडार है जहां से करीब 50000 हजार तक का माल बरामद हो सकता है। यह जाल पूरे शहर में फैला हुआ गली से मौहल्ला तकजिसमें सबसे बड़ा अड्डा आचार्य चौक, मोहता चौक, चाय पट्टी बड़ा बाजार, गोपेश्वर बस्ती आदि ऐसे इलाके है जहां सबसे ज्यादा युवा इनका सेवन करते है।पुलिस ने इनको पकडऩे के लिए आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव अति. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सुपर विजन में थानाधिकारी लक्ष्मण राठौड़पुलिस निरीक्षक व डीएसटी इंचार्ज महेन्द्र दत्त ने अवैध नशीली 700 शीशीया जब्त कर मुकेश पुत्र शिव शंकर जाति नाई निवासी मुरुनायक चौक को पुलिस नेदबोचा इसके कब्जे से अलग अलग नशीली शीशीयां बरामद की है। तथा एक स्कूटी भी बरामद कि जिससे वह इन नशीली दवाईयों की सप्लाई करता था। पुलिसने बताया कि आरोपी से और भी कुछ स्थानों के नाम सामने आ सकते है जहां इन नशीली दवाईयों की अवैध रुप से सप्लाई होती है।
पुलिस ने एक को पकड़ा है ऐसी सूचना मिली है जो पकड़ा गया है उसने पुलिस को सामने कुछ और नशीली दवाई को बेचने वालों के नाम उजागर किये है जिससेपुलिस अब इन पर कभी भी हाथ डाल सकती है। पुलिस ने टारगेट कर लिया है शहर में नशीली दवाईयों को बेचने वालों को किसी भी हालात में बख्सा नहीं जायेगा।
देर रात तक मिलता है माल
अगर देखा जाये तो शहर के अंदर के इलाको में देर रात तक नशीला पदार्थों आसानी से मिल जाता है जिसमें चरस गांजा, एमडी तक इनके तस्करों का नेटवार्क बड़ेस्तर पर फैला हुआ है। ऐसी जानकारी मिली है शहर के अंदर दो ऐसे तस्कर है जो करीब 12 बजे के बाद बिना नंबर की गाड़ी पर आते है और करमीसर रोड़ से तीन तस्कर आते है जिनसे माल व पैसों का लेन देन होता है वहीं से पहले माल नाथ की धोरा पर पहुंचाया जाता है वहीं से उनके छोटे तस्कर शहर के अंदर अपनेगुर्ग से पहुंचाते है। बताया जा रहा है शहर के कई ऐसा स्थान है जहां पर चाय व अन्य दुकानें खुली रहती है वहीं पर बैठाकर माल की सप्लाई आराम से की जातीहै। लेकिन पुलिस को कानों कान खबर नहीं है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



