
आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया दुष्कर्म का आरोपी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की पूगल पुलिस ने बलात्कार व मारपीट के मामले में फरार आरोपी को गुरुवार को दबोच लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को पूगल में रहने वाले एक युवक ने लिखित रिपोर्ट दी कि हिम्मतदास पुत्र खैतदास स्वामी निवासी चक 6 सीएम नाडा जो मेरे खेत में पड़ौसी ने उसने मौका देखकर मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पुत्री ने हिम्मत करके यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने हिम्मतदास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी महेश कुमार शिल्ला को दी गई जिन्होंने अनुसंधान करते हुए आज आरोपी हिम्मतदास को गिरफ्तार कर लिया।


