Gold Silver

आखिर किसके कहने पर ट्रोमा सेंटर की पानी पीने की प्याऊ बंद की मरीज पानी के लिए तरसे

बीकानेर । एक तरफ जहा शहर के भामाशाह गर्मी के दिनो मे जगह जगह पानी के कैपर व प्याऊ खुलवाते है। लेकिन मजे की बात है ट्रोमा से ́टर के गेट के पास एक भामाशाह के द्वारा ट्रोमा सेंटर मे ́ आने वाले मरीजो के लिए ठ ́डे पानी पीने की मशीन लगवाई। लेकिन ट्रोमा सेंटर के डॉक्टरो को यह मशीन रास नही आई। उनका तर्क है गेट के पास पानी की प्याऊ से पानी एक ि̃ात होता है। लेकिन ऐसा कुछ नही तीन साल तक ये मशीने मरीजो ́ के पानी पीने की सुविधा थी। पिछले साल प ̃ाकार दिनेश जोशी (राजा) ने जनता से सहयोग लेकर इसको फिर से शुरु करवाई। लेकिन फिर डॉटरो ́ने इसको ब ́द करवाया दिया। आखिर इस प्याऊ से डॉक्टरोको या नुकसान हो रहा है या किसी के कहने पर इसको बार बार ब ́द करवाया दिया जाता है। अगर इस तरह से पीबीएम प्रशासन नादरशाही करता है तो फिर भामाशाह यो आगे आकर इस तरह की व्यवस्था अपने पैसे लगाकर करे ́गे। जबकि इसी परिसर मे दूसरी तरफ एक समाजसेवी पानी के कै ́पर लगाकर पानी पीने की व्यवस्था कर रखी है और स्थाई बनी पानी की प्याऊ को ट्रोमा से सेंटर प्रशासन द्वारा ब ́द करवा दी गई। वही जनाना अस्पताल के मुय द्वार के पास पानी की प्याऊ लगाकर मुख्य दरवाजे तक को बंद कर दिया जाता है।

Join Whatsapp 26