Gold Silver

आखिर किसके भरोसे निगम:आयुक्त, उपायुक्त महापौर सब गायब शहर में गंदगी के ढेरों पर लोग दे रहे है महापौर को धन्यवाद, देखे वीडियों

आखिर किसके भरोसे निगम:आयुक्त, उपायुक्त महापौर सब गायब
शहर में गंदगी के ढेरों पर लोग दे रहे है महापौर को धन्यवाद, देखे वीडियों
बीकानेर (एसकेबी) नगर निगम बने करीब 20 साल हो रहे है लेकिन आज भी नगर निगम की तरह दिखाई नहीं दे रहे है। पिछले लंबे से महापौर आये और चले गये लेकिन अभी तक किसी ने भी इस शहर को सुधारने का कोई काम नहीं किया है। आज भी शहर अतिक्रमण को लेकर खून के आंसू रो रहा है। दूध की डेयरियों का शहर में होने से आमजन आज बुरी तरह से प्रताडि़त है। शहर के फूटपाथ पूरा खत्म हो चुका है। लेकिन हमारी महापौर महोदय को शहर की हालात से कोई लेना देना नहीं है। जबकि केन्द्र से लेकर निगम तक भाजपा की सरकार है वहीं विधानसभा व केन्द्र मे एक एक मंत्री होने के बाद भी बीकानेर नगर निगम कार्य करने में शून्य है। जब महापौर अपने अपने पद की श्पथ ली तब शहरवासियों को बड़ी उम्मीद थी कि अब बीकानेर शहर का कुछ विकास होगा और साफ सफाई रहेगी। लेकिन महापौर ने बाकी सभी महापौर को भला कहला दिया। पिछले लंबे समय कोटगेट के केईएम रोड आमजन की सफाई के लिए हद्दय स्थल है तोलियासर भैरुजी में महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक खरीदीदारी करते है लेकिन उनके लिए एक भी शुलभ शौचालय तक नहीं बना है। महापौर ने स्थान का निरीक्षण तक कर लिया लेकिन एक महिला होने के नाते उनको महिलाओं की इस समस्या को दूर करने की बात कही। लेकिन उन्होंने आज तक सुलभ सौचालय नहीं बनाया है जिससे ग्रामीण व शहर से आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन महापौर महोदय को तो अपने ही ऑफिस में लगे आयुक्त से झगड़ा ही खत्म नहीं हो रहा था। पिछले पांच साल में करीब 6 से 7 तक आयुक्त आकर चले गये लेकिन एक ने भी काम में रुचि नहीं दिखाई। महापौर ने सिर्फ कागजी बजट पारीत किया लेकिन आज तक बजट में जो घोषणा हुई उस पर काम नहीं ही किया।
मानसून सिर पर नालों की सफाई तक नहीं हुई
मजे की बात तो यह है मानसून आ चुका है और शहर के एक दो छोडक़र सभी नाले गंदगी से भरा पड़ा है आज तक नालों की सफाई तक नहीं की जिससे एक दो बरसात में ही व्यापारियों के लाखों रुपये का सामान खराब हो गया। उसके बाद भी महापौर का दिल नहीं पसीजा की व्यापारियों से मिलकर उनके नुकसान की भरपाई सरकार से दिलवाते।
सडक़ों के हालबेहाल
शहर में विधायक भाजपा के मंत्री, कानूनी मंत्री तक भाजपा के लेकिन शहर की सडक़ों की हालत बहुत खराब है पूरे शहर की सडक़े टूटी चुकी है आये दिन हादसे होते है। जगह जगह गंदगी के ढेर लग चुके है। कचरे वाली गाडिय़ां भी काफी जगह बंद कर दी जिससे आमजन कचरा सडक़ों व नालों पर डाल रहे है जिससे नाले पूरी तरह से बंद हो गये है।
सीवर चौक
शहर में कई जगहों पर सीवर पूरी तरह से चौक हो रखी है जिससे गंदा पानी सडक़ों पर फैला रहता है जिससे होने वाली गंदगी से लोगों को जीना दूभर हो गया है। मजे की बात है कुछ दिन पहले तक महापौर के घर के पास ही सीवर का पानी फैला हुआ था। इसी तरह शहर के सभी नाले गंदगी से भरे हुए है। बरसात के आते ही पानी शहर की सडक़ों पर एकत्रित होता है।
शहर के महापौर ने अगर देखा जाये तो कोई काम भी ऐसा नहीं हो जिसको बीकानेरवासी याद करें
रात को अंधेरे में रहता है शहर
रात के आठ बजे के बाद शहर की मुख्य मार्गो पर अधेरे ही रहता है जिसमें चौखूटी पुलिया,जस्सूसर गेट, गोपेश्वर बस्ती सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर अंधेरा ही रहता है। एक तरफ अपराधियों का खौफ दूसरी तरफ अंधेरे में निकला दूभर हो रहा है। आमजन निगम में शिकायत लिखकर देते है लेकिन कोई फार्क नहीं पड़ रहा है।
फूटपाथ खत्म
कईएमरोड, फड़बाजार, बड़ा बाजार,जस्सूसर गेट सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर दुकानदार सडक़ों पर आ गये निकलना मुश्किल हो रहा है। जगह जगह अवैध रुप से लगे खोखो ने रास्ते छोटे कर दिये है। शहर के अंदर मोहता चौक, जस्सूसर गेट, नत्थुसर गेट इलाको में अवैध रुप से खोखे लगाकर पैदल चलने वाले रास्ते बंद कर दिये है।
आखिर इस शहर का मालिक कौन है आमजन किसके पास जाकर अपनी पीड़ा बताये?

Join Whatsapp 26