आखिर एक महीने तक चले कॉन्पिटिशन में मधु, सीमा और यामिनी बनी "बिग सावन क्वीन ऑनलाइन" की विजेता - Khulasa Online आखिर एक महीने तक चले कॉन्पिटिशन में मधु, सीमा और यामिनी बनी "बिग सावन क्वीन ऑनलाइन" की विजेता - Khulasa Online

आखिर एक महीने तक चले कॉन्पिटिशन में मधु, सीमा और यामिनी बनी “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” की विजेता

बीकानेर। 92.7 बिग एफएम द्वारा शहर की महिलाओं के लिए आयोजित किए गए “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” टैलेंट हंट का समापन एक सादे समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ जिसमें कविता वाचन में सीमा गांधी, गायन में मधु शर्मा और डांस में यामिनी भाटी ने अपने अपने वर्ग का खिताब अपने नाम किया इसके साथ ही प्रथम तीन स्थानों के अलावा हर वर्ग में दो-दो प्रोत्साहन पुरस्कारों के साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए ।
बिग एफ़ एम द्वारा हर साल शादीशुदा महिलाओं के लिए टैलेंट हंट “बिग सावन क्वीन” आयोजित किया जाता है परंतु कोरोना काल की वजह से पिछले साल से यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है । इस बार कविता वाचन, गायन और नृत्य में 140 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया जिनमें हर वर्ग से टॉप टेन प्रतिभागी चुने गए जिन्हें फिर से सेमीफाइनल राउंड के लिए नया टास्क दिया गया और टॉप 10 से टॉप फाइव प्रतिभागी चयनित किए गए अंत में फाइनल राउंड के लिए नए टास्क के साथ टॉप फाइव में से विजेता, उपविजेता, प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रतिभागी चयनित हुए । कविता वाचन वर्ग में प्रथम स्थान सीमा गांधी, द्वितीय चंद्रकांता बोड़ा , तृतीय करुणा शुक्ला, दो प्रोत्साहन डॉ मोना शर्मा तथा उर्मिला प्रजापत को मिला । गायन वर्ग में प्रथम स्थान पर मधु शर्मा, द्वितीय अनिता मोहता, तृतीय शेफाली चड्ढा, दो प्रोत्साहन हनी माथुर और प्रीति माथुर को दिए गए । नृत्य वर्ग में प्रथम स्थान यामिनी भाटी, द्वितीय शिल्पी देओल, तृतीय दिशा पारीक, दो प्रोत्साहन समीक्षा धींगरा तथा वीणा शर्मा ने प्राप्त किए । प्रतियोगिता में कविता वर्ग में शहर की साहित्यकार श्रीमती मनीषा आर्य सोनी, गायन में शास्त्रीय संगीतकार – कत्थक नृत्यांगना डॉ वंदना शर्मा और नृत्य में कथक नृत्यांगना श्रीमती वीणा जोशी ने बहुत कठिन मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका निभाई । आयोजन के गिफ्ट पार्टनर जयपुर रोड स्थित जेबीएफ डेकोर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार जेबीएफ डेकोर की तरफ से प्रदान किए गए । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रायोजक पंडित कृष्ण चंद्र मेमोरियल न्यूरोसाइंस सेंटर पवनपुरी के निदेशक और मनोरोग एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ अच्युत त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह के आयोजन होने से उन्हें भी एक नया बूस्टर डोज मिलता है खुश रहने का और खुद के लिए जीने का। सभी को अपनी लाइफ में सारी जिम्मेदारियों के अलावा खुद के शौक पूरे करने के लिए भी समय निकालना चाहिए इससे जो खुशी और संतुष्टि मिलती है यह जीवन में बहुत जरूरी है । कार्यक्रम से जुड़े लुक्स ब्यूटी पार्लर की सुनीता जुनेजा ने कहा कि हम कई साल से बिग एफ़ एम द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े हैं यह मंच महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने का बहुत सुंदर मंच है इसे जारी रखना चाहिए और महिलाओं को भी इस तरह के मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए । वेब पार्टनर खुलासा न्यूज़ पोर्टल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुशाल सिंह मेड़तिया ने कहा कि महिलाएं चाहें तो क्या नहीं कर सकती बस उन्हें एक अदद छोटे से सहयोग की जरूरत होती है और बिग एफएम समय-समय पर इस तरह के आयोजन करके महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करता आया है । प्रिंट पार्टनर दैनिक युगपक्ष के प्रतिनिधि पत्रकार शिव भादाणी और फोटोग्राफी पार्टनर जिंदल स्टूडियो के पंकज जिंदल ने आयोजन और इस में भाग लेने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं की सराहना की । इस अवसर पर सभी चयनित महिलाओं ने कंपटीशन से जुड़े अपने अनुभव और खुशी सभी के साथ साझा किये । गिफ्ट पार्टनर जेबीएफ डेकोर की तरफ से सभी निर्णयाको, सभी सहयोगियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया । शोरूम के मालिक नवीन चौहान और चंद्रकांता चौहान ने पधारने के लिए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया । “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” के सहयोगी रहे पंडित कृष्ण चंद्र मेमोरियल न्यूरोसाइंस सेंटर पवनपुरी, लुक्स ब्यूटी पार्लर अंबेडकर सर्कल,वेब पार्टनर खुलासा न्यूज़ पोर्टल, प्रिंट पार्टनर दैनिक युगपक्ष, फोटोग्राफी पार्टनर जिंदल स्टूडियो । बिग एफ़ एम के कलस्टर प्रोग्रामिंग हेड प्रियवत माथुर की तरफ से इस आयोजन में शामिल होने के लिए सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया। आयोजन का संपूर्ण संयोजन और कार्यक्रम का संचालन आरजे रोहित ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26