Gold Silver

आखिर क्या भाजमुयो के जिलाध्यक्ष को तालिबान की मिल रही है धमकी, देखे वीडियों

बीकानेर। पिछले दो दिनों में दो बार भाजमुयों के जिलाध्यक्ष वेद व्यास को तहरीके तालिबान इस्लामी संगठन आंतकवादी संगठन से जान से मारने की धमकी आ रही है। इस पर व्यास ने नयाशहर थाने में परिवाद दिया है जिस पर पुलिस ने केन्द्र व राज्य सरकार को इसकी सूचना दे दी है। जहां एफआईआर दर्ज हो गई है। वेद व्यास ने खुलासा से बातचीत में बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था जिस पर मैसेज में लाख रंग से वेद व्यास नाम लिखा हुआ है और एक आंतकवादी एके 47 पिस्तौल लिये और एक बम की इमोजी बनाकर भेजी हुई थी। दूसरे दिन फिर धमकी भेजी उसमें लिखा कि पाकिस्तान व कश्मीर के खिलाफ नफरत भरे बयान नहीं दे आप अपनी राजनीति करे इसके बाद परिवाद व मिलने वाले बड़े चिंतित है।शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन दिया।ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने व्यास को उचित सुरक्षा देने की मांग के साथ ही इस गंभीर और संवेदनशील मामले की तह तक विस्तृत जांच करवाने और पूरे प्रकरण में इस पाकिस्तानी संगठन से जुड़े स्थानीय सम्पर्कों को ढूंढ कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासन को इस प्रकरण को अति गंभीर मानते हुए बिना लापरवाही किए जल्द से जल्द त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।शुक्रवार ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, देहात युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सींवर, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, सोहन सिंह पड़िहार, रोहिताश व्यास, ऋषि पारीक, अमर जोशी, घनश्याम रामावत, दाऊ लहरी, श्यामसुंदर चौधरी राजाराम बिश्नोई, पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, मंडल अध्यक्ष अभय पारीक, चंद्रप्रकाश गहलोत,डॉ.सिद्धार्थ असवाल, गजेंद्र सिंह भाटी इत्यादि पदाधिकारियों के साथ शहर और देहात युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीडियों: खुलासा न्यूज से राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26