[t4b-ticker]

आखिर पुलिस के शिकंजे में आएं जनरेटर चोर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में जनरेटर चोरी करने वाले दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस मामले में जामसर के 11 केजेडी भरूखिरा निवासी 24 वर्षीय महेन्द्र यादव और कानासर निवासी 28 वर्षीय बाबूलाल कुम्हार के साथ एक किशोर को नामजद कर गिरफ्तार किया है। जिससे तीन लाख की लागत के चोरी के जनरेटर बरामद किये। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। इस कार्यवाही में हैड कानि रामलाल,कानि रविन्द्र कुमार,चन्द्रपाल भी शामिल रहे। गौरतलब रहे कि 19 जनवरी को किस्तुरिया जगदेवाला में 20 केवीए साइलेंट डीजी जनरेटर चुरा ले जाने का मामला अजुर पॉवर के ठेकेदार रामआशीष ने दर्ज करवाया था। जिसके बाद एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

Join Whatsapp