आखिर रात 11 बजे दुकानें किसकी शह पर खुल रही है, कब पुलिस प्रशासन जागेगा

आखिर रात 11 बजे दुकानें किसकी शह पर खुल रही है, कब पुलिस प्रशासन जागेगा

प्रदेश के इस मंत्री के आदेशों की बीकानेर पुलिस जमकर उड़ा रही है धज्जियां

आखिर रात 11 बजे दुकानें किसकी शह पर खुल रही है, पुलिस प्रशासन हुए एकदम फेल
बीकानेर। पिछले दिनों मंत्री सुमित गोदारा ने बढ़ते अपराधों को रोकथाम के लिए बीकानेर का पूरा बाजार रात 11 बजे बंद करने के निर्देश दिये थे। इसको लेकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिये थे कि वो अपने थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दे कि रात 11 बजे पूरा बाजार बंद होना चाहिए। लेकिन मजे की बात तो यह है आज तक मंत्री के आदेश धरातल पर नहीं आये है आज भी शहर के कोतवाली व नयाशहर इलाके में सभी बाजार रात तीन बजे तक खुले रहते है। पुलिस गश्त की गाड़ी आती जरुर है लेकिन कुछ नहीं कहती है। इससे साफ साफ जाहिर होता है कि इन दुकानदारों को किसी राजनीतिक या प्रशासन की खुली छुट है कि आप मंत्री के आदेशों की जमकर धज्जिया उड़ाओं मंत्री की छवि को धुमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। शहर के मौजिज लोगों को लोगों को जब पता चला कि मंत्री ने रात 11 बजे दुकानें बंद करने के आदेश दिये है तो वो बहुत खुश हुए कि अब शहर में रात को बाहरी इलाके से आने वाले नशेडियों व बदमाशों प्रवृति के लोग शहर के अंदर नहीं आयेंगे। लेकिन दुकानदारों की हठधार्मिता है कि हम पुलिस की निर्देश या मंत्री के आदेश नहीं मानेंगे और किसी भी किमत पर दुकानें बंद नही करेंगे।
बीकानेर एसपी ने भी सभी थानाधिकारियों को अपने अपने इलाकों में रात 11 बजे दुकानें बंद करने के निर्देश दे रखे हे लेकिन नयाशहर व कोतवाली थानाधिकारियों तक ये निर्देश नहीं पहुंचे है लगता है तभी गश्त टीम द्वारा किसी भी तरह की दुकानों को बंद नही करवाते है। इससे साफ साफ जाहिर हो रहा है कि या तो किसी राजनीतिक दबाब है या पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण ऐसा हो रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |