बीकानेर से बुरी खबर- एक महीने बाद युवक का होने वाला था विवाह, दर्दनाक हुई मौत, घर में पसरा मातम

बीकानेर से बुरी खबर- एक महीने बाद युवक का होने वाला था विवाह, दर्दनाक हुई मौत, घर में पसरा मातम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शेरूणा थाना क्षेत्र के सूडसर फाटक के पास 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर-हिसार सवारी गाड़ी से हादसा हुआ है । ट्रेन की चपेट आने वाले युवक की पहचान देराजसर निवासी प्रभुराम (26) पुत्र सोहनराम जाट के रूप में हुई है। प्रभुराम का एक महीने बाद ही विवाह होने वाला था। घर वाले विवाह का सामान खरीदने में जुटे हुए थे। तैयारियां अंतिम चरण में चल रही थी कि अचानक उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है।
एसएचओ मनोज कुमार ने बताया बीकानेर से हिसार जाने वाली ट्रेन जो कि शाम को सवा सात बजे सूडसर पहुंचती है, की चपेट आने से एक जनें की मोत हो गई। यह हादसा सूडसर स्टेशन से दूर 413/ 7 व 413/8 के बीच में हुआ। इसके बाद मौके से दूर सूडसर फाटक पर करीब 35 मिनट ट्रेन रूकी रही और इस दौरान दोनों फाटक बंद रहने से फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को मृतक का शव परिजनों को सौंप जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |