
93 संक्रमितों के बाद दूसरी लिस्ट में इतने आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पडऩे लगी है। जिसके चलते पिछले दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा अब दो सौ भी नहीं छू पा रहा है। जहां मंगलवार को पहली लिस्ट में 93 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए। वहीं दूसरी लिस्ट में 140 नये संक्रमित सामने आएं है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में 66 पॉजिटिव केस मिले। यहां करीब पौने तीन सौ सेम्पल लिए गए थे। दूसरी लहर के पीक में यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा था लेकिन अब यह आंकड़ा करीब आठ तक आ गया है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल में दो पॉजिटिव, दो नंबर डिस्पेंसरी में तीन, गंगाशहर डिस्पेंसरी में 23, पीबीएम अस्पताल के चेस्ट व टीबी विभाग में छह, रेलवे स्टेशन पर पांच पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा भी अधिकांश सेंटर पर सिंगल डिजिट में ही पॉजिटिव केस है। उधर कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव के आंकड़े घट रहें हैं परन्तु मरीजों के मरने का आंकड़ा काबू में नहीं आ रहा है। जिससे घबराकर प्रशासन द्वारा मृत्यु के आंकड़े घोषित नहीं किए जा रहे हैं। मृत्यु के वास्तविक आंकड़ा ज्यादा होने की चर्चाएं रहती है , क्योंकि निजी अस्पतालों व घरों में मरने वालों के आंकड़े गिनती में नहीं लिए जा रहें हैं। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव के आंकड़े घट रहें हैं परन्तु मरीजों के मरने का आंकड़ा काबू में नहीं आ रहा है। जिससे घबराकर प्रशासन द्वारा मृत्यु के आंकड़े घोषित नहीं किए जा रहे हैं। मृत्यु के वास्तविक आंकड़ा ज्यादा होने की चर्चाएं रहती है , क्योंकि निजी अस्पतालों व घरों में मरने वालों के आंकड़े गिनती में नहीं लिए जा रहें हैं। कोरोना महाकहर के मध्य अच्छी खबर रही की सोमवार 24 मई को 620 , रविवार 23 मई को 679 , शनिवार 22 मई को 705 , शुक्रवार 21 मई को 396 , गुरुवार 20 मई को 777, बुधवार 19 मई को 833, मंगलवार 18 मई को 705, सोमवार 17 मई को 921, रविवार 16 मई को 1122, शनिवार 15 मई को 809, शुक्रवार 14 मई को 506, गुरुवार 13 मई को 864, बुधवार 12 मई को 799, मंगलवार 11 मई को 1154, सोमवार 10 मई को 822, रविवार 9 मई को 1020, शनिवार 8 मई को 744, 7 मई को 414, 6 मई को सर्वाधिक 894, 5 मई को 714, 4 मई को 869, 3 मई को 723, 2 मई को 791 व 1 मई को 840 ठीक हुए।


