[t4b-ticker]

89 के बाद फिर कोरोना का कहर जारी 18 पॉजिटिव आए इन इलाको से

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में कोरोना का प्रहर लगातार जारी है। शनिवार को पहली रिपोर्ट में जहां 89 पॉजिटिव मरीज आए सामने तो दूसरी रिपोर्ट में 18 और सामने आए है। अब आंकड़ा बढ़कर 7352 हो गया है। अभी आए पॉजिटिव श्रीडूंगरगढ वार्ड 30 कालूबास, वार्ड 23 आडसर बास, वार्ड 5 जेतासर, वार्ड 13 बिग्गा बास, सार्दुलगंज से 2, जवाहर नगर, शिवबाड़ी, सार्दुल कॉलोनी, जेलरोड़ से 3, पवन पुरी, केके कॉलोनी, जेएनवी, पूगल रोड़, लालगढ़ व एक अन्य शामिल है।

Join Whatsapp