
मौत के 6 दिन बाद निकाला विवाहिता का गड़ा शव, मामला दर्ज






बीकानेर. महाजन के साबनिया गांव में एक विवाहिता की मौत के 6 दिन बाद गड़ा शव निकाला गया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जानकारों के अनुसार पीहर पक्ष ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद शव को निकलवाया।


