[t4b-ticker]

5 के बाद फिर इतने पॉजिटिव,जिले में लगातार बढ़ता संक्रमण

बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इससे शहर के साथ ग्रामीण अंचल भी अछूते नहीं है। दोपहर में आई पांच नये संक्रमितों के बाद अभी अभी आई रिपोर्ट में 4 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि यह चार पॉजिटिव देशनोक रेलवे कॉलोनी,भठ्डो का चौक,खटीकों का मोहल्ला,पूगल रोड के बताएं जा रहे है। इसके अलावा 457 जने नेगेटिव आएं है।

Join Whatsapp