Gold Silver

27 के बाद फिर आएं पॉजिटिव आंकड़ा 1300 पास

बीकानेर। जिले में कोरोना का मीटर अब तेज गति से चलना लगा है। पिछले एक पखवाड़े में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है। उससे जिलेभर में नित नये मामले सामने आ रहे है। शनिवार का दिन भी जिलेवासियों के लिये अमंगलकारी सिद्ध हो रहा है। अभी अभी आई तीसरी रिपोर्ट में 3 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। गौरतलब रहे कि जहां पहली दो रिपोर्ट में 27 नये मामले रिपोर्ट हुए तो तीन जनों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी। अभी अभी एक ओर रिपोर्ट में 14 नये केस सामने आएं है। अब इसको मिलाकर आंकड़ा 1300 के पास हो गया है। जबकि सुबह की दूसरी रिपोर्ट में 155 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।

Join Whatsapp 26