बीकानेर / 2 साल के बाद ऋषि पंचमी को बाबा हरिराम जी का मेला भरा

बीकानेर / 2 साल के बाद ऋषि पंचमी को बाबा हरिराम जी का मेला भरा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । कोराना काल के 2 साल के बाद ऋषि पंचमी को बाबा हरिराम जी का मेला भरा कस्बे में। सभी ग्रामवासियों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई और बहुत ही शानदार मेला भरा। पुजारी पंडित पुनमचन्दं बोहरा ने भव्य आरती कि और सभी भक्तों ने आरती का आनंद लिया।
मेले सभी भगत जन उपस्थित रहे बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीणों ने मेले का आनंद लिया। मेले में सुचारू व्यवस्था की गई आमजन के लिए ताकि कोई दिक्कत ना हो दर्शनार्थियों को। वहां उपस्थित
चन्द्रमोहन डाल, दीनदयाल पंडित, महावीर डाल, मदन पंडित,सुरेन्द्र पितरानी, चुनीलाल डाल, भोजराज मेघवाल, ओम सिंह,पवन सिंह, सुगन डाल, भागीरथ भार्गव,अशोक वर्मा, मनीष प्रजापत,आदि संख्या में गणमान्य लोग देखरेख और व्यवस्था के लिए उपस्थित रहे ।

 

 

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवादाता लोकेश कुमार बोहरा। संपूर्ण राजस्थान में महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें अधिकारी भाग लेते हैं सभी विभागों के। पूरे एशिया में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लूणकरणसर है। जहां जनसुनवाई की धज्जियां उड़ाई गई। कार्यक्रम का समय सुबह 9:30 बजे से 2:00 बजे तक का था। 12:00 बजे तक सिर्फ विद्युत विभाग राजस्व विभाग कृषि विभाग ग्राम पंचायत संविदा कर्मी और तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। चिकित्सा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग जलदाय विभाग नदारद। जहां एक और उपखंड अधिकारी जिला कलेक्टर अभियान के लिए पाबंद करते हैं वही निचले स्तर के कर्मचारी उच्च अधिकारियों की धज्जियां उड़ाई। ग्राम विकास अधिकारी पहले से ही आंदोलन में लगे हुए थे। आमजन परेशानी का सामना करते हुए चुप रहे जनसुनवाई में अधिकारी नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एक खानापूर्ति है आम नागरिकों को कोई फायदा नहीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |