Gold Silver

बीकानेर में 166 के बाद अभी और आए पॉजीटिव, विभाग में मचा हड़कंप, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना महाविस्फोट हुआ है। 166 पॉजीटिव केस के बाद अभी-अभी 3 और पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। अब आज का कुल आंकड़ा 169 पर पहुंच गया है।  नए कोरोना रोगी सामने आने के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दिनभर में आए 169 केस के साथ चिकित्सा विभाग का दल संबंधित इलाकों में पहुंच गया।

इन इलाकों से रिपोर्ट हुए पॉजीटिव
लालगढ़, जेएनवीसी, आचार्य घाटी, मुरलीधर, कालूबास श्रीडूंगरगढ़, सादुलगंज, पवनपुरी, कैलाशपुरी, बीकासर नोखा, नोखा व खटिकों के मोहल्ले से पॉजिटिव आए हैं। बता दें कि पहले 155 पॉजिटिव में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पंचशती सर्किल स्थित एचबीडी के पांच कर्मचारी भी पॉजिटिव आए। वहीं गंगाशहर क्षेत्र में 13 पॉजिटिव पाए गए। इनमें नयी लाइन करणानी मोहल्ला, पुरानी लाइन, पुरानी लाइन हरिराम मंदिर के पीछे, चोपड़ा बाड़ी भंडारी क्वार्टर, सारड़ा चौक, चोपड़ा बाड़ी, दो गोपेश्वर बस्ती, गांधी चौक, तेरापंथ भवन के सामने दो, मंगलम ग्रीन व उदयरामसर से पॉजिटिव आए। इसके अलावा बीएसएफ, आरएसी बीछवाल व अनाज मंडी से भी पॉजिटिव आए। वहीं रामपुरा बस्ती, एमपी कॉलोनी, कुचीलपुरा, उदासर, सुदर्शना नगर, रानी बाजार, लाला बिस्सा गली, पीली कोठी नत्थूसर गेट, मुरलीधर, उस्तां बारी, नत्थूसर बास, जस्सूसर गेट, दम्माणी चौक, एम एम ग्राउंड के पास, जनता प्याऊ, हर्षों का चौक, पटेल नगर, लखौटिया चौक, रत्ताणी व्यास चौक, अंशल सुशांत सिटी, मघाराम गैस चिमनी के पास, डागा चौक, पारीक चौक, बिन्नाणी चौक, हमालों की बारी, माजीसा का बास, शंकरलाल तपाडिय़ा चक्की के पीछे, भट्टड़ों का चौक, जोशीवाड़ा, सिटी कोतवाली, सोनगिरी कुंआ, धोबी तलाई, मोहता चौक, पुरानी मस्जिद, जेलवैल, तेलीवाड़ा चौक, मोहता सराय, बागड़ी चौक, बोथरा मोहल्ला, चुड़ीघर मोहल्ला, बंगला नगर, मुक्ता प्रसाद, शिव बाड़ी, माहेश्वरी धर्मशाला, अमरसिंह पुरा, भैरूंजी की गली, अशोका चौक, राजनगर जयपुर रोड़, इंदिरा कॉलोनी, विवेक नगर, सुभाषपुरा व नयाशहर थाने के पीछे के क्षेत्र से पॉजिटिव मिले।

खुलासा न्यूज़ अपील
कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में खुलासा न्यूज़ बीकानेर वासियों से अपील करता है कि अगर आप में भी कोरोना संबंधी लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से जांच करवाए। आपको बता दें कि अब तक अस्सी फीसदी के आसपास लोग ठीक हो रहे हैं। ठीक तभी होंगे जब अस्पताल जाएंगे, चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। घर पर बैठकर कोई व्यक्ति ठीक नहीं हो सकता।

Join Whatsapp 26