Gold Silver

सुबह 08 के बाद शाम को खाजूवाला में कोरोना ब्लास्ट

बीकानेर। कोरोना अब प्रदेश व बीकानेर से खत्म सा हो गया है अब पचास के अंदर पाजिटिव मरीज सामने आ रहे। रविवार को 48 पॉजिटिव आए। सोमवार को सुबह 08 ही पॉजिटिव आए, वहीं शाम को 21 रिपोर्ट हुए। इनमें लालगढ़ पैलेस, खाजूवाला में डब्ल्यू डी 5, अलादीन, 17केवाईडी, 44केवाईडी, 1एसएसएम, 26केवाईडी, 7पीएचएम, 2केजेडी, 28केजेडी, गुल्लुवाली, 14बीएसडी, 25एच करनपुर, 23केवाईडी, 22केवाईडी, 9केएलडी में आए।

Join Whatsapp 26