खेत मे घुसने से रोका तो किया हवाई फायर

खेत मे घुसने से रोका तो किया हवाई फायर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव मोखमपुरा की रोही में एक व्यक्ति ने खेत मे घुसने का मना करने पर हथियारों से लैस होकर आए आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हवाई फायर किये। जिसका मामला महाजन थाने में दर्ज हुआ है। महाजन थाना के हेड कांस्टेबल मदनलाल जांगू ने बताया कि रूपसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी मोखमपुरा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका खेत मोखमपुरा रोही के चक 3 एमजेडी में है। मेरे खेत पड़ोसी सत्यनारायण पुत्र मामराज का भाडेरा निवासी लेखराम पुत्र तखाराम भादू निवासी भाडेरा के साथ कोई पुराना विवाद चल रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को सुबह लेखराम व उसका भांजा हंसराज पुत्र बीरबलराम सारण निवासी तीन पावली खाजूवाला व अन्य दो तीन लाठी ,कस्सी, तलवार व हंसराज के पास पिस्तौल लेकर सत्यनारायण की ढाणी की तरफ हमले करने की नियत से आए। आरोपियों ने लालचंद की ढाणी में बैठकर हमले की योजना बनाई । आरोपी मेरे खेत से छुपकर सत्यनारायण के खेत में जाने लगे तो मेंरे सहित गांव के लेखराम पुत्र दीपाराम जाट, चेतराम पुत्र लालचंद गोदारा, रामकुमार पुत्र मनफूल गोदारा आदि ने खेत मे अनाधिकृत घुसने के लिए मना किया । जिससे आरोपी नाराज होकर सभी पर पिस्तौल तान दी। इस सारे घटनाक्रम का प्रार्थी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जिससे आरोपी ज्यादा नाराज हो गए और हंसराज ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी भी भाग कर मौके पर आ गए । ग्रामीणो को देखकर आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने अनाधिकृत रूप से खेत में प्रवेश करने पर एतराज करने पर मारने की नीयत से हवाई फायर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |