Gold Silver

डेढ़ लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ एईएन

अलवर।उत्तर मध्य रेलवे आगरा के एईएन रमेश सिंह को अलवर एसीबी ने रविवार शाम को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास करने के डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने रामगढ कस्बे में एईएन रमेश सिंह को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ कई कर्मचारी व अधिकारी भी थे। लेकिन रिश्वत के मामले में उनका कोई रोल सामने नहीं आया। एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि रिश्वत लेने वाला अधिकारी चालाक था। जो ठेकेदार को कभी कहीं कभी कहीं बुलाता रहा। इस कारण एसीबी की टीम को भी सुबह से उनका पीछा करना पड़ा।
20 करोड़ रुपए के काम
एईएन के अंडर में करीब 20 करोड़ रुपए का काम चल रहे हैं। इसमें रामगढ़, बांदीकुई सहित कई जगहों पर पुल निर्माण के छोटे बड़े काम शामिल हैं। जिस ठेकेदार ने शिकायत दी उसका केवल डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास किए जाने थे। ठेकेदार ने एसीबी को बताया कि यह रिश्वत लेन-देन बंद होना चाहिए। बिल पास करने के भी पैसे मांगते हैं। उससे पहले बिल पास नहीं करते हैं।
जेब में रख लिए थे पैसे
एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि रिश्वत की राशि डेढ़ लाख रुपए लेकर जेब में रखने के बाद एसीबी ने गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी का मासिक वेतन करीब सवा लाख रुपए हैं।

Join Whatsapp 26