
संदिग्ध परिस्थिति में अधिवक्ता की मौत, युवक ने लगाई फांसी






बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जानकारी के अनुसार जोधपुर के जेएनवीसी कॉलोनी 45 वर्षीय अधिवक्ता अनिल सिंह चौहान आज सर्वोदय बस्ती में अपने क्लाइलेंट से मिलने किसी केस के सिलसिले में आए थे। जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने लगाई फांसी
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार बंगलानगर निवासी 27 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूल गया। सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले मृतक के भाई रामनिवास गिरी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके 27 वर्षीय भाई सुशील गोस्वामी ने शाम को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। कल मृत का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


